Bareilly News: छत्तीसगढ़ में सुब्रता क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | UP News

2023-01-09 56


#bareillynews #reetasingh #powerliftingchampionsh
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पांच से आठ जनवरी तक सुब्रता क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश की टीम से जनपद बरेली से कुल पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें राज, अनुराग, वैभव, शारिक अहमद और रीता सिंह शामिल रहे।